IPL 2019: बेंगलोर के खिलाफ मिली हार से आहत रविचंद्रन अश्विन ने कहा- विराट टीम ने चतुराई भरी बल्लेबाजी की

क्रिस गेल (Chris Gayle) की दमदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.

IPL 2019: बेंगलोर के खिलाफ मिली हार से आहत रविचंद्रन अश्विन ने कहा- विराट टीम ने चतुराई भरी बल्लेबाजी की
रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: क्रिस गेल (Chris Gayle) की दमदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद मेजबान टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेंगलोर के बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया.

मैच के आखिरी ओवर में मेहमान टीम को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और अश्विन ने सरफराज खान से गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया. अश्विन ने कहा, "जीत के लिए केवल छह रन चाहिए थे और गेंद अच्छे से स्लाइड कर रही थी. मैंने सोचा कि डिविलियर्स और स्टोइनिस के खिलाफ लेग स्पिनर के साथ जाना सही रहेगा. मैंने यह नहीं सोचा कि सैम कुरेन छह रन नहीं बचा पाएंगे."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा- अब इंटरव्यू देना बहुत अच्छा लग रहा है

अश्विन ने कहा, "हमने कलाई का उपयोग करने वाले गेंदबाजों को लगाया और मैं भी गेंदबाजी करने आया लेकिन बल्लेबाजों ने चतुराई से एक-दो रन लिए और कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाया. हमारी फिल्डिंग खराब रही. हमने कुछ कैच छोड़ दिए और कई गेंदें हमारे नीचे से निकल गई. ओस से विकेट को मदद मिली, पहले हाफ में पिच काफी ड्राई थी और दूसरे हाफ में यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुई."


संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स मुकाबले पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

DND vs IDTT, TNPL Finals 2025: डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमीज़हंस के बीच आज खेला जाएगा तमिल नाडु प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला, यहां जाने कब,कहा और कैसे देखे WI vs AUS, 2nd Test Day 3 Live Streaming In India: वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा दुसरे टेस्ट मैच का तीसरा खेल,यहां जाने कब,कहा और कैसे देखे मुकाबले का लाइव प्रसारण

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

CSG vs DND, Qualifier 2 Match TNPL 2025 Live Streaming: चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच आज खेला जाएगा दुसरा क्वालीफायर मुकाबला, यहां जाने भारत में कब, कहा और कैसे देखे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

\