IPL 2019: आंद्रे रसेल ने कहा- KKR सबसे खराब फील्डिंग करने वाली टीम हो रही है
कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा है कि आईपीएल के 12वें संस्करण में कुछ गलत फैसले टीम को महंगे पड़ रहे हैं. अच्छी शुरुआत के बाद पटरी से उतरी कोलकाता रविवार को अपने घर ईडन गार्डन्स मैदान पर बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस का सामना करेगी.
IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा है कि आईपीएल के 12वें संस्करण में कुछ गलत फैसले टीम को महंगे पड़ रहे हैं. अच्छी शुरुआत के बाद पटरी से उतरी कोलकाता रविवार को अपने घर ईडन गार्डन्स मैदान पर बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. मुंबई इस मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी तो दूसरी तरफ नाइट राइर्डस के सामने खुद को इस दौड़ में शामिल करने की चुनौती होगी.
इस सीजन के 10 मैचों में अबतक 406 रन बना चुके रसेल ने कहा, "हम गलत फैसले ले रहे हैं. अगर हम उन्हें आगे भी दोहराते रहें तो हम हमेशा हारते रहेंगे और हम यही कर रहे हैं. मैं कुछ ऐसे मैचों के बारे में बता सकता हूं, जिसमें हमें केवल सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत थी, गेंदबाज मैच को नियंत्रित कर सकते थे, इससे बड़ा फर्क आता." कोलकाता इस समय 11 मैचों में आठ अंकों की मदद से अंकातालिका में छठे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: मनीष पांडे ने लगाया शानदार अर्धशतक, हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 161 रन का लक्ष्य
कोलकाता को सबसे खराब फील्डिंग वाली टीम बताते हुए रसेल ने कहा है कि बल्लेबाजी टीम समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, "वास्तव में बल्लेबाजी संघर्ष नहीं कर रही है. हमने कुछ ऐसे स्कोर बनाए थे, जिसका हमें बचाव करना चाहिए था. अब हम सबसे खराब फील्डिंग टीम हो रहे हैं." रसेल ने इससे पहले चार नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई थी.
उन्होंने कहा, "मेरी कोच के साथ बातचीत हुई है. जब भी टीम को मेरी जरूरत होती है, तो वह मेरा समर्थन करते हैं. वे मुझे अब एक फ्लोटर के रूप में देख रहे हैं. अगर मुझे नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है तो यह मेरा काम होगा."