IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजो के सामने मुंबई की बल्लेबाजी हुई फेल, हैदराबाद को मिला 137 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 19वें मुकाबले में आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 137 रनों का लक्ष्य रखा है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 19वें मुकाबले में आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 137 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 11, क्विंटन डी कॉक ने 19, सूर्यकुमार यादव ने 07, इशान किशन ने 17, केरन पोलार्ड ने नाबाद 46, हार्दिक पांड्या ने 14, क्रुणाल पांड्या ने 06, राहुल चाहर ने 10, जेसन बेहरनडॉर्फ ने 0, अल्जारी जोसेफ ने रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: किस्मत के धनी रहे लोकेश राहुल, बॉल विकेट में लगने के बावजूद बेल नहीं गिरी, धोनी के हाथ लगी निराशा, देखें वीडियो

मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की गेंदबाजी की बात करें तो सिद्धार्थ कौल ने दो सफलता प्राप्त किए. कौल के अलावा भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किए.

Share Now

\