नई दिल्ली. आईपीएल 12 के एक मैच में पोलार्ड की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 3 विकेट से हरा दिया है. पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 31 गेंद 83 रन की मैच जिताऊ और विस्फोटक पारी खेली.बताना चाहते है कि इससे पहले इससे पहले केएल राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की धमाकेदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
बता दें कि राहुल (KL Rahul) का आईपीएल (IPL) में यह पहला शतक है. राहुल इस संस्करण में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और संजू सैमसन भी शतक लगा चुके हैं.
What a victory this for the @mipaltan. The dressing room celebrations say it all 💙💙#MIvKXIP pic.twitter.com/ZXDmrv6Ql3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2019
पंजाब की शुरुआत बेहद शानदार रही. गेल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. इसके बाद पंजाब को पारी के 13वें ओवर में जेसन बेहरनडॉर्फ ने पहला झटका दिया. शानदार लय में नजर आ रहे क्रिस गेल 36 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. गेल ने इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए.
Game changer 💪
83 (31) - Highest #VIVOIPL score 🔥@mipaltan legend 💙@KieronPollard55 rocking the Wankhede since 2010 🙌 #MIvKXIP pic.twitter.com/LNdsWvWEwi
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2019
मुंबई (MI) को रोहित की कमी खली. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उसे जरूरत थी. आईपीएल (IPL 2019) पदार्पण कर रहे सिद्धेश लाड (15) 28 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (21) और क्विंटन डी कॉक (24) भी 62 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे.