आईपीएल 2019: मैच हारने के बाद भी क्रुणाल पांड्या बने हीरो, मयंक अग्रवाल को दी 'मांकड़िंग' की चेतावनी; वीडियो वायरल
Krunal Pandya (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) को मात देकर तीसरे मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में हार के बावजूद मुंबई के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया. बताना चाहते है कि क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) के पास किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को मांकड़ आउट (Mankad Out) करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं. जबकि मयंक अग्रवाल को आउट कर मुंबई को बड़ा फायदा हो सकता था. बावजूद इसके खेल भावना दिखाते हुए क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) ने मांकड़ आउट (Mankad) का सहारा नहीं लिया.

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL 2019) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच में खासा विवाद हो गया. इस मैच में अश्विन (R Ashwin) ने जोस बटलर को मांकड़ आउट (Mankad Out) कर दिया. इस तरह आउट होने के बाद जोस बटलर काफी निराश हुए थे.साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने अश्विन का विरोध तक किया था. लेकिन कई लोगों ने उनका समर्थन भी दिया. यह भी पढ़े-IPL 2019: अश्विन ने बटलर को किया 'Mankading' आउट, Twitter पर छिड गई बहस, जानें किसने क्या कहा

आईपीएल के 9वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (IPL News) ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई ने 177 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 18.5 ओवरों में हासिल कर लिया. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: राहुल की दमदार पारी के दम पर पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

पंजाब के लिए ओपनर के एल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने 43 और क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 40 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ये 3 मैचों में दूसरी हार है, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 में से दो मैच जीत लिए हैं.

जानिए क्या होती है Mankading?

बता दें कि मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. भारतीयों में कपिल देव (Kapil Dev) ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक (Murli Karthik) ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.