IPL 2019 में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला हुआ. क्रिस गेल की शानदार बल्लेबाजी और आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया. पंजाब की टीम में सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान को 14 रन से हरा दिया. वैसे इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जो एक नया विवाद बन चुका है. दरअसल मैच के 13वें ओवर में अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर को गेंदबाजी छोर पर रन आउट (मांकडेड) कर दिया.
जब अश्विन ने बटलर को आउट किया तब वे 43 गेंद में 69 रन बना चुके थे. इस विकेट से मैच का रुख बदल दिया. अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें रन आउट, जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया मगर Twitter पर इसको लेकर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग अश्विन के पक्ष में आए तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की.
चैंपियन स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने अश्विन की आलोचना की.
So disappointed in @ashwinravi99 as a Captain & as a person. All captains sign the #IPL wall & agree to play in the spirit of the game. RA had no intention of delivering the ball - so it should have been called a dead ball. Over to u BCCI - this a not a good look for the #IPL
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 25, 2019
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोर्गन भी इस घटना को एखकर आश्चर्यचकित हुए.
I can’t believe what I’m seeing!! @IPL Terrible example to set for young kids coming through. In time I think Ashwin will regret that.
— Eoin Morgan (@Eoin16) March 25, 2019
वहीं, डीन जोन्स ने अश्विन का बचाव किया.
Please everyone.. read the new Laws .. a bowler DOES NOT have to offer a warning to the batsman!
law 41:16
— Dean Jones (@ProfDeano) March 25, 2019
आकाश चोपड़ा ने भी अश्विन का बचाव किया.
How’s playing within the laws of the game ‘unfair’?? #RRvKXIP #IPL #Ashwin
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 25, 2019
आपको बता दें कि जब अश्विन ने मांकड़ रन आउट की अपील अंपायर से करी तो जोस बटलर हैरान रह गए और उन्होंने काफी देर तक अश्विन से इस बारे में बात की.