IPL 2019: अश्विन ने बटलर को किया 'Mankading' आउट, Twitter पर छिड गई बहस, जानें किसने क्या कहा
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन (Photo: IANS)

IPL 2019 में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला हुआ. क्रिस गेल की शानदार बल्लेबाजी और आखिरी ओवरों में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया. पंजाब की टीम में सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान को 14 रन से हरा दिया. वैसे इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जो एक नया विवाद बन चुका है. दरअसल मैच के 13वें ओवर में अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर को गेंदबाजी छोर पर रन आउट (मांकडेड) कर दिया.

जब अश्विन ने बटलर को आउट किया तब वे 43 गेंद में 69 रन बना चुके थे. इस विकेट से मैच का रुख बदल दिया. अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें रन आउट, जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया मगर Twitter पर इसको लेकर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग अश्विन के पक्ष में आए तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की.

चैंपियन स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने अश्विन की आलोचना की.

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोर्गन भी इस घटना को एखकर आश्चर्यचकित हुए.

वहीं, डीन जोन्स ने अश्विन का बचाव किया.

आकाश चोपड़ा ने भी अश्विन का बचाव किया.

आपको बता दें कि जब अश्विन ने मांकड़ रन आउट की अपील अंपायर से करी तो जोस बटलर हैरान रह गए और उन्होंने काफी देर तक अश्विन से इस बारे में बात की.