नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2019 सीजन के लिए मिशेल जॉनसन, टॉम कुरैन, कैमरून डेलपोर्ट तथा जावोन सियरलेस को अपने से अलग कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों में अपूर्व वानखेड़े, विनय कुमार और ईशांक जग्गी के नाम शामिल हैं.
फ्रेंचाइजी ने दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, रोबिन उथप्पा और पीयूष चावला को रिटेन करने का फैसला किया है. वहीं विदेशी खिलाड़ी में कोलकाता ने क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया है. शुभमन गिल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी और रिंकू सिंह भी कोलाकाता के लिए खेलते नजर आएंगे. मिशेल स्टार्क को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.
यह भी पढ़ें: T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को आगामी 2019 सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया है जबकि टेस्ट विकेट कीपर रिद्धिमान साहा को रिलीज कर दिया है. साहा के अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन और वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्राथवेट को भी बाहर का रास्ता दिखाया है.
वार्नर के अलावा फ्रेंचाइजी ने छह विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें बिली स्टानलेक, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, राशिद खान और मोहम्मद नबी के नाम शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उनमें सचिन बेबी, तन्यम अग्रवाल, बिपुल शर्मा और मेहेदी हसन हैं. सनराइजर्स ने इससे पहले विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स को दे दिया है.