IPL 2019: शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर ने मनाया खास अंदाज में जश्न, Watch Video
इमरान ताहिर (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: मंगलवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए इस सीजन के 23वें मुकाबले में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवां सफलता प्राप्त हासिल कर ली है. इस दौरान मेजबान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इमरान ताहिर (Imran Tahir) की गेंद पर कोलकाता के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को विकेट के पीछे शानदार तरीके से स्टम्पिंग किया. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जी हां बता दें कि कल के मैच में कोलकाता के बल्लेबाजी के दौरान इमरान ताहिर के एक शानदार गेंद पर शुभमन गिल पूरी तरह से बीट हो गए, और विकेट के पीछे हमेशा की तरह मुस्तैद दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी धोनी ने बिना कोई गलती किए गिल की गिल्लियां बिखेर दी. शुभमन गिल इस मैच में नौ रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद साक्षी, शाहरुख, और कप्तान धोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल

बता दें कि मंगलवार को खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रनों का लक्ष्य दिया था. रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम फाफ डुप्लेसी के नाबाद 43 रनों के बदौलत इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.