IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए इमरान ताहिर को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 29वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को पांच विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है.

इमरान ताहिर (Photo Credits: Getty Images)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 29वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को पांच विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज ताहिर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए.

इससे पहले आज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के शानदार 82 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम चेन्नई के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को पांच विकेट से हराया. सुरेश रैना ने लगाया नाबाद अर्धशतक

जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम सुरेश रैना के नाबाद 58 रनों की पारी के बदौलत दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. रैना के अलावा चेन्नई के लिए शेन वॉटसन ने 06, फॉफ डु प्लेसिस ने 24, अंबाती रायडू ने 05, केदार जाधव ने 20, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आज सुनील नरेन (Sunil Narine) सबसे किफायती गेंदबाज रहे. जी हां नरेन ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन खर्च करते हुए दो सफलताएं प्राप्त की. नरेन के अलावा पीयूष चावला ने दो और हैरी गर्नले ने एक विकेट लिए.

Share Now

\