मोहाली: दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमें इस मैच में पिछले मैचों में जीत हासिल करने के बाद आ रही हैं. दिल्ली ने बीते मैच में सुपर ओवर तक पहुंचे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी तो वहीं पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया था.
दिल्ली ने इस मैच में एक बदलाव किया है। अमित मिश्रा के स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया है। पंजाब ने भी दो बदलाव किए हैं। एंड्रयू टाई के स्थान पर मुजीब उर रहमान को मौका दिया गया है जबकि क्रिस गेल के स्थान पर सैम कुरेन को मौका दिया गया है।
टीम :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मोरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और आवेश खान.
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हर्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन.