मुंबई: भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के सब कायल हैं. धोनी क्रिकेट जगत के इकलौते ऐसे कप्तान में जिन्होंने आईसीसी (ICC) के तीनों ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी ने विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आर अश्विन ( R Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे प्लेयर्स को इंटरनेशनल लेवल पर काफी कुछ सिखाया हैं. ऐसे में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने धोनी और विराट कोहली की कप्तानी पर खुलकर बात की. राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को अपना फेवरेट बताया. पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं मिल पाया था धोनी को फेयरवेल मैच
बता दें कि एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने कहा कि माही के लिए टीम का कोई भी खिलाड़ी बंदूक की गोली भी खाने को तैयार हो जाता. सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनके लिए कप्तान का मतलब धोनी है. राहुल ने ये भी कहा कि धोनी ने कई ट्रॉफी जीती हैं लेकिन इससे बड़ी बात उनके अंदर मौजूद विनम्रता और शालीनता है.
केएल राहुल ने दिसंबर 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत एमएस धोनी की ही कप्तानी में की थी. मौजूदा वक्त के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने माही की कप्तानी में डेब्यू किया था, विराट कोहली भी उनमें से एक हैं. केएल राहुल ने टेस्ट, वनडे और टी20 डेब्यू एमएस धोनी की कप्तानी में ही किया था. आज केएल राहुल भारत के स्टार बल्लेबाज हैं और खुद भी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हैं.
विराट की भी की तारीफ
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि कप्तान विराट कोहली मैच में अपना 200 प्रतिशत देते हैं. ज्यादा से ज्यादा आप 100 प्रतिशत दे सकते हैं, मगर कोहली 200 प्रतिशत के स्तर पर काम करते हैं. कोहली के पास अपने साथ बाकी के 10 खिलाड़ियों को 100 से 200 प्रतिशत तक ले जाने की काबिलियत है.
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में राहुल को मौका मिल सकता है, क्योंकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. केएल राहुल ने 36 टेस्ट मैचों में 34.58 की औसत से 2006 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.