IPL 2019: आज चेन्नई (Chennai) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 44वें मुकाबले में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. बता दें कि इस सीजन में चेन्नई 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर ही चुकी है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेंगे और लीग चरण का अंत शीर्ष दो में रहते हुए करने की कोशिश करेंगे क्योंकि शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में फायदा होता है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
वहीं मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे शीर्ष चार में बने रहने के लिए कम से कम दो जीत की और जरूरत है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई ने हालांकि चेन्नई के खिलाफ पहले चरण के मैच में 37 रनों से जीत हासिल की थी. चेन्नई ने चेपक में पांच मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से मुंबई ने 15 में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई को 12 में विजय मिली है. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
बता दें कि चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की फॉर्म में वापसी हुई थी जो मौजूदा विजेता के लिए शुभ संकेत हैं. वाटसन ने 53 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली थी.