IPL 2019: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, धोनी चेन्नई की कप्तानी सहित छोड़ सकते हैं टीम का साथ
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Twitter)

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरेश रैना ने बुधवार को चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद कहा की शायद अगले साल 2020 में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के साथ-साथ टीम का साथ भी छोड़ सकते हैं.

बता दें कि बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 16.2 में 99 रन पर आल आउट करते हुए 80 रनों की धमाकेदार जीत हासिल की थी. चेन्नई की इस जीत में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 22 गेदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. धोनी के अलावा सुरेश रैना ने भी 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: करो या मरो मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता पंजाब को देगी चुनौती

ऐसे में जीत के बाद उपकप्तान रैना ने धोनी को लेकर कहा, " वह पिछले कई सालों से बतौर बल्लेबाज और मेंटर के रूप में अच्छा करते आ रहे हैं. हो सकता है अगले कुछ सालों में जब धोनी अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेंगे तो आप मुझे कप्तानी के रोल में देखेंगे. लेकिन धोनी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा वो जब तक चाहेंगे चेन्नई के लिए खेलेंगे क्योंकि आप सब उनके और चेन्नई के प्रति प्यार के बारे में जानते हैं."

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में  चेन्नई के कप्तान धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. धोनी ने अब तक अपने 11 मैचों की 8 पारियों में 142 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बना चुके हैं.