INDW vs ENGW 3rd ODI: तीसरा वनडे आज, इंग्लैंड के खिलाफ सम्‍मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय महिला खिलाड़ी (Photo Credits: Instagram/mithaliraj)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) शनिवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे (ODI) में खेलेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है. इंग्लैंड ने 2-0 के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पिछले सात वनडे में से छह हारने के बाद मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली टीम को लय हासिल करने में काफी दिक्कत हो रही है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. Ind W vs Eng W 1st ODI: टैमी ब्यूमोंट और नताली साइवर की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

बता दें कि दोनों वनडे में कप्तान मिताली राज को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज चल नहीं सका. भारत के लिए मिताली ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60 के आस-पास रहा. दूसरे वनडे में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 44 रन की पारी खेली. तीसरे मुकाबले अब टीम के ऊपर क्लीन स्वीप का खतरा टालने का दबाव होगा.

टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक चिंता का सबस उपकप्तान हरमनप्रीत कौर की फामर्म है जिनके प्रदर्शन में पिछले चार साल से निरंतरता नहीं रही है. मिताली और जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा पूनम राउत, दीप्ति शर्मा और तानिया भाटिया के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता नहीं होने के कारण, सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और 17 साल की शेफाली वर्मा पर बहुत दबाव बन रहा है.

वनडे सीरीज के बाद भारत को टी20 सीरीज में खेलना है. इस सीरीज में भी तीन ही मैच होंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर).

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट साइवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सराह ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, सारा ग्लेन, एमिली अर्लॉट.