INDW vs ENGW, 1st T20I Match 2025 Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 211 रनों का लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
स्मृति मंधाना (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 1st Inning Scorecard Update: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला आज यानी 28 जून को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज के बाकी के चार टी20 मैचों की शुरुआत रात 11 बजे से होगी. साल 2026 में इंग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) खेला जाएगा, जिसके शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये टी20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के हाथों में हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Smriti Mandhana Fifty: पहले टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, इंग्लैंड की टीम को दूसरे विकेट की तलाश

इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया की कोशिश सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है. गेंदबाजी आक्रमण में अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं. इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 77 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 210 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 112 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 15 चौके और तीन छक्के लगाए. स्मृति मंधाना के अलावा हरलीन देयोल ने 43 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को एम अर्लॉट ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. लॉरेन बेल के अलावा एम अर्लॉट और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 211 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 210/5, 20 ओवर (स्मृति मंधाना 112 रन, शैफाली वर्मा 20 रन, हरलीन देयोल 43 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 0 रन, ऋचा घोष 12 रन, दीप्ति शर्मा नाबाद 7 रन और अमनजोत कौर नाबाद 3 रन.)

इंग्लैंड की टीम की गेंदबाजी: (एम अर्लॉट 1 विकेट, लॉरेन बेल 3 विकेट और सोफी एक्लेस्टोन 1 विकेट).