IPL और अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड और इंग्लैंड की यात्रा पर जाएगी. टीम इंडिया शनिवार 23 जून को आयरलैंड के लिए रवाना होगी. आयरलैंड में टीम इंडिया दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंग्लैंड के कठिन टूर के लिए जाएगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टी-20 मैच खेलेगी, इसके बाद मेजबान टीम के साथ वह 3 वन-डे मैचों में दो-दो हांथ करेगी फिर विराट के वीर 5 टेस्ट मैच खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की असली परीक्षा होगी.
बहरहाल, आयरलैंड रवाना होने से पहले शुक्रवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है और हमारा फोकस इस बात पर होगा कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं.
This is a team game. It doesn't matter how I perform or how one player stands out in the whole tour. We, as a team, have to play well. In the upcoming tour of England, our focus will be on how we can perform well as a team: Virat Kohli pic.twitter.com/uC8Ps2dZhZ
— ANI (@ANI) June 22, 2018
कोहली ने इस दौरान अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि वो अब 100 प्रतिशत फिट हैं. उन्होंने मुंबई 6-7 प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया है और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.