
India National Cricket team vs Australia National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर ( शुक्रवार) से एडिलेड(Adelaide) के एडिलेड ओवल(Adelaide Oval) में खेला गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय लिख रहा है. 22 वर्षीय इस युवा ऑलराउंडर ने अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में ऐसा प्रभाव डाला है, जिसने आलोचकों के सवालों को खामोश कर दिया. यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट में टेस्ट लगी रिकार्ड्स की झरी, इन दिग्गजों और टीमों ने रचे इतिहास
पर्थ और एडिलेड में भारत की तीन पारियों (151, 180, 175) में नितीश तीनों बार शीर्ष स्कोरर रहे. उनकी पारियां 41 (59 गेंद), 42 (54 गेंद), और 42 (47 गेंद) की रहीं. खास बात यह रही कि जब पूरी टीम संघर्ष कर रही थी, तब यह युवा बल्लेबाज धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखा रहा था. यहां तक कि पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जब भारत ने 487 का विशाल स्कोर बनाया, तब भी नितीश ने नाबाद 38 रन (27 गेंद) बनाकर टीम की पारी को मजबूत किया. अब तक सीरीज में उनके 163 रन, 54.33 की औसत और 18 चौकों व 7 छक्कों के साथ आए हैं.
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के खिलाफ छक्के जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने सीरीज में अब तक छह छक्के तेज गेंदबाजों के खिलाफ मारे हैं. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के खिलाफ दो-दो, और मिचेल मार्श व मिचेल स्टार्क कF%E0%A5%87+%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%B8+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">