India National Cricket team vs Australia National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर ( शुक्रवार) से एडिलेड(Adelaide) के एडिलेड ओवल(Adelaide Oval) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई मायनों में खास बन गया. तीन दिनों में खत्म हुए इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी. आइए, इस ऐतिहासिक मैच के 5 बड़े माइलस्टोन पर नज़र डालते हैं. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों पर फेरा पानी, यहां जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफाई करने की क्या हैं संभावनाएं?
तीन दिनों में खत्म हुए इस गुलाबी गेंद के मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को कई यादगार लम्हे दिए. एडिलेड ओवल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह मैदान गुलाबी गेंद के खेल का गढ़ है. ऑस्ट्रेलिया ने न केवल इस जीत से सीरीज को 1-1 से बराबर किया, बल्कि अपने दबदबे का परचम भी लहराया.
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का 100% डे-नाइट टेस्ट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 13 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 12 में जीत हासिल की है. खास बात यह है कि एडिलेड ओवल में खेले गए आठों डे-नाइट टेस्ट में कंगारू टीम अजेय रही है. इस मैदान पर उनकी हर जीत ने यह साबित किया है कि गुलाबी गेंद से खेलने में उनका दबदबा बाकी टीमों से कहीं ज्यादा है.
रोहित शर्मा लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले कप्तानों की सूची में तीसरे स्थान पर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला व्यक्तिगत तौर पर भी निराशाजनक रहा. एडिलेड टेस्ट हारने के साथ ही उनके नेतृत्व में भारत ने लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए. इससे पहले वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट हार चुके थे. सबसे ज्यादा लगातार हार का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम है, जिन्होंने बतौर कप्तान छह टेस्ट गंवाए थे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा पूरा हुआ टेस्ट
एडिलेड में खेला गया यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का सबसे छोटा टेस्ट बन गया. केवल 1031 गेंदों में खत्म हुआ यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह चौथा सबसे छोटा टेस्ट है.
ट्रैविस हेड ने बनाया डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए मात्र 111 गेंदों में शतक पूरा किया. यह डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक है. हेड ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड (112 गेंदों में शतक) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. उनकी पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने पैट कमिंस
पैट कमिंस ने इस टेस्ट में कप्तानी के साथ गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए, जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल थे. कमिंस टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए.