विराट कोहली और रोहित शर्मा विवाद पर खुलकर बोले भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मैच में 18 रनों के मामूली अंतर से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. इसी बीच भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने अपना बयान दिया है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रोमांचक मैच में 18 रनों के मामूली अंतर से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है, वहीं कुछ लोगों का मानना था कि वर्ल्ड कप क दौरार भारतीय टीम दो गुटों में बटी हुई थी. जिसमें एक गुट विराट कोहली का था, वहीं दूसरा गुट रोहित शर्मा का था.

बता दें कि खिलाड़ियों या टीम के बीच में विवाद को लेकर अभी तक किसी ने खुलकर बात नहीं की है. वर्ल्ड कप से वापस लौटने के बाद टीम के किसी खिलाड़ी ने मीडिया से बात नहीं कि है, लेकिन अब गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने अपनी राय रखी है. भरत अरुण ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच संबंध काफी अच्छे हैं और दोनों खिलाड़ी अक्सर किसी भी मुद्दे पर एक साथ बात करते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या सचमुच बढ़ रही हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूरियां? सलामी बल्लेबाज ने अब अनुष्का शर्मा को भी सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा कि, 'जो खबरे मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही हैं इन पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संबंध काफी अच्छे हैं और रोहित अक्सर कोहली से बातें करने के लिए उनके पास आते रहते हैं.' भरत ने कहा, 'दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं और दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई भी करते रहते हैं. विराट ने टीम की अगुआई काफी अच्छे तरीके से की है और एक कप्तान के तौर पर वो अब और ज्यादा परिपक्व बनते जा रहे हैं.'

भरत अरुण ने आगे बात करते हुए बताया कि, 'विराट कोहली के लिए अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा का उन्हें पूरी तरह से समर्थन मिला हुआ है. भारतीय टीम की माहौल काफी अच्छा है और इस तरह की बातों का कोई आधार भी नहीं है.'

Share Now

\