CWG 2022: रोमांचक मैच में भारत ने जीता सिल्वर मेडल, ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हराया, GOLD मेडल्स के नाम रहा रविवार

भारतीय टीम आखिरी तक लड़ी लेकिन 152 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की कप्तानी पारी खेली.

Indian Women's Cricket Team In Commonwealth Games 2022:  कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट इवेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. भारत ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 161 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारतीय टीम आखिरी तक लड़ी लेकिन 152 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की कप्तानी पारी खेली. CWG 2022: सोना ही सोना! बॉक्सिंग में Nitu Ghanghas ने जीता गोल्ड, पीवी सिंधु भी पहुंची फाइनल में

भारत का तीसरा विकेट 118 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद देखते ही देखते पूरी टीम 152 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. आखिरी 5 ओवर में ही टीम इंडिया ने अपने सात विकेट गंवा दिए.

कॉमनवेल्थ गेम्स के नौंवें दिन बॉक्सिंग में भारत का जलवा देखने को मिला. वर्ल्ड चैम्पियन निकहत जरीन, अमित पंघल और नीतू घंघस ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. बॉक्सिंग में सबसे पहले नीतू घंघस भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. नीतू ने इंग्लैंड की बॉक्सर को मात दी. फिर अमित पंघल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में जीत हासिल कर सोना जीता.

अमित के बाद निकहत जरीन ने फाइनल में 48-50 किलो फ्लाइवेट के फाइनल में नॉर्दन आयरलैंड की कार्ली एमसी नाउल को 5-0 से हरा दिया. भारतीय टीम को मेन्स ट्रिपल जंप में दोहरी सफलता मिली. एल्डहॉस पॉल ने 17.03 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

किस गेम में कितना मेडल (भारत)

Sport Gold medal Silver medal Bronze medal Total
Weightlifting 3 3 4 10
Judo 0 2 1 3
Lawn bowls 1 1 0 2
Table Tennis 1 1 0 2
Badminton 0 1 1 2
Squash 0 0 2 2
Para Powerlifting 1 0 0 1
Athletics 1 4 3 8
Wrestling 6 1 5 12
Boxing 3 0 3 6
Para Table Tennis 1 0 1 2
Hockey 0 0 1 1
TOTAL 17 13 21 51

CWG 2022 Medal Table
Rank Country Gold Silver Bronze Total
1 Australia 63 53 53 169
2 England 54 59 52 165
3 Canada 23 31 33 87
4 New Zealand 19 12 17 48
5 India 17 13 21 51
6 Scotland 12 10 25 47
7 Nigeria 11 9 14 34
8 South Africa 7 9 11 27
10 Northern Ireland 7 7 4 18
9 Wales 7 6 13 26

Share Now

\