भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 38 वर्षीय, मिताली राज ने लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे वनडे के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया है. मिताली राज: इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद यह कमाल करने वाले बनीं दूसरी खिलाड़ी
भारत की स्टार खिलाड़ी मिताली को 10,000 रन पूरे करने के लिए 85 रनों की जरूरत थी. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 50 रनों की पारी खेली थी. फिर दूसरे वनडे में मिताली को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला था. जबकि तीसरे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली. मिताली राज भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी 2 हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं.
Legend Alert 🚨
Mithali Raj completes 10k international runs 🤩https://t.co/Qg236P6Y9M #INDWvSAW pic.twitter.com/CItdM83p6I
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 12, 2021
इससे पहले मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैप्ड महिला इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया है.
मिताली राज ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. चार्लोट एडवर्ड्स के नाम 309 मैच हैं. मिताली ने 10 टेस्ट, 211 वनडे और 82 टी 20 खेले हैं. मिताली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है. वह 200 से अधिक वनडे खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं. मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127), अमिता शर्मा (116) और हरमनप्रीत (100) मैच खेले हैं.
38 वर्षीय मिताली राज ने अब तक खेले गए 311 मैचों में 8 शतकों और 75 अर्धशतकों के साथ 10,001 रन बनाए हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है, जो 2005 और 2017 में दो बार ऐसा था. साल 2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए मिताली को 21 सितंबर 2004 को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.