भारतीय टीम के ट्रेनर खिलाड़ियों की फिटनेस पर रख रहे हैं नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनर लॉकडाउन में भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. टीम के खिलाड़ियों को इस बंद में भी फिटनेस चार्ट दिया गया है और ट्रेनर निक वेब तथा फिजियो नितनि पटेल एथलीट मॉनीटरिंग सिस्टम (एएमएस) के जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस पर करीबी नजर बनाए रखे हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनर लॉकडाउन में भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. टीम के खिलाड़ियों को इस बंद में भी फिटनेस चार्ट दिया गया है और ट्रेनर निक वेब तथा फिजियो नितनि पटेल एथलीट मॉनीटरिंग सिस्टम (एएमएस) के जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस पर करीबी नजर बनाए रखे हैं. टीम प्रबंधन से संबंध रखने वाले एकसूत्र ने आईएएनएस को बताया कि अनुबंधित खिलाड़ियों को संभालने के अलावा निक और नितिन इन खिलाड़ियों की प्रगति के साथ-साथ एएमएस एप के जरिए उन क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रहे हैं जहां सुधार की जरूरत है.

सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी जैसे ही डाटा एप पर डालते हैं निक और नितिन उसे चैक करते हैं और हर दिन खिलाड़ियों की प्रगित को परखते हैं." एक पूर्व खिलाड़ी ने हाल ही में कहा था कि लॉकडाउन का मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ी अपनी फिटनेस को दरकिनार कर लजीज खाने का आनंद लें.

यह भी पढ़ें- 2011 में आज ही के दिन टीम इंडिया दूसरी बार बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, पढ़े श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच की पूरी कहानी

सूत्र ने कहा, "यह खिलाड़ी काफी पेशेवर हैं. टीम में जो कल्चर कप्तान विराट कोहली ने सेट किया है उसके मुताबिक एक बार वो अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं लेकिन फिटनेस स्ट्रैंडर्ड की कीमत पर नहीं. एएमएस एप के लिए जरिेए वो समझ सकते हैं कि वह कब कितनी कैलोरी खा सकते हैं और कब उन्हें इससे दूर रहना है."

खिलाड़ियों को किस तरह की एक्सरसाइज करने को कहा गया है, यह पूछने पर सूत्र ने कहा, "रूटीन खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है."

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Virat Kohli Shows Empty Pockets to Crowd at SCG: सिडनी में विराट कोहली ने दिखाई खाली जेबें, स्टीव स्मिथ के आउट होने पर दिलाया 2018 का सैंडपेपर कंट्रोवर्सी की याद; देखें वीडियो

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\