विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के घर वापसी पर क्रिकेट जगत ने किया सलाम, सचिन तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई
भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) शुक्रवार की रात भारत लौट आए. रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर उन्होंने भारत की सीमा में अपना पहला कदम रखा. पाकिस्तान (Pakistan) की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद अभिनंदन की वतन वापसी हुई.
भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) शुक्रवार की रात भारत लौट आए. रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर उन्होंने भारत की सीमा में अपना पहला कदम रखा. पाकिस्तान (Pakistan) की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद अभिनंदन की वतन वापसी हुई. जिसके बाद से पूरा देश अभिनंदन के जज्बे, बहादुरी और हौसले को सलाम कर कर रहा. आज हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा है और देश को इस जांबाज विंग कमांडर पर गर्व है.
अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी के बाद बीसीसीआई, 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , अनिल कुंबले (Anil Kumble) समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी वीरता को सलाम किया और जय हिंद कह कर बधाइयां दी हैं.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'एक हीरो इन चार शब्दों से कहीं बड़ा होता है. उनका साहस और नि:स्वार्थ भाव, हमारे हीरो हमें खुद पर भरोसा करना सिखाते हैं.'
विराट ने लिखा, 'सच्चे हीरो, आपको सलाम करता हूं. जय हिंद.'
बीसीसीआई ने लिखा, 'आप आसमान और हमारे दिल दोनों पर राज करते हैं. आपकी हिम्मत और गरिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.'
अनिल कुंबले ने लिखा, 'हमलोग आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं.'
बता दें कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया था. पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान की हिरासत में ले लिए गए थे.