Indian Seniors To Be Out Of T20 Format: विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाडियों के भविष्य पर सस्पेंस, हार्दिक पांड्या बन सकते है सुलतान
भारतीय टीम

गुरुवार को एडिलेड ओवल में टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली. रोहित की टीम को इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अब अगला T20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज में खेला जायेगा. इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. PTI की खबर के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि भारत की टी20 टीम अगले 24 महीनों में बड़े बदलाव होंगे क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन (Rohit Sharma, Virat Kohli and Ravichandran Ashwin) जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह नए खिलाडियों को जगह दी जाएगी.

हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि अश्विन और दिनेश कार्तिक ने अपने आखिरी मैच T20 प्रारूप में खेल लिए हैं मगर बीसीसीआई कोहली और रोहित पर भविष्य में इस फॉर्मेट में खेलने का निर्णय छोड़ देगी.

बता दें कि रोहित शर्मा 35 साल के हो गए हैं और विराट 34 के, अगले T 20 विश्वकप तक दोनों की उम्र 37 और 36 होगी. दोनों को शायद ही मौका मिलेगा. हार्दिक पांड्या जिन्हें न्यूजीलैंड में होने वाले T-20 टीम की कमान दी गई है उन्ही ही आगे जा कर कप्तान बनाया जा सकता है. पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग जीतकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.