IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं 500 चौके और 200 छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच अपने चरम पर है. हर साल की तरह इस साल भी कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी मैदान में जमकर छक्के-चौकों की बरसात कर रहे हैं. आईपीएल 2021 में 23 मुकाबलों के बाद फिलहाल सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो सबसे आगे चल रहे हैं.
नई दिल्ली, 29 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच अपने चरम पर है. हर साल की तरह इस साल भी कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी मैदान में जमकर छक्के-चौकों की बरसात कर रहे हैं. आईपीएल 2021 में 23 मुकाबलों के बाद फिलहाल सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अबतक छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 14 छक्के और 16 चौके लगाए हैं. वहीं इस सीजन सर्वाधिक चौके लगाने की रेस में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सबसे आगे चल रहे हैं. धवन ने इस सीजन अबतक छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 33 चौके लगाए हैं.
बता दें कि आईपीएल में अबतक कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने 500 चौके और 200 छक्के लगाए हैं. उनमें से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
विराट कोहली (Virat Kohli):
इस लिस्ट में पहला नाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर आता है. कोहली ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 198 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 38.0 की एवरेज से 6041 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान 521 चौके और 204 छक्के निकले हैं.
सुरेश रैना (Suresh Raina):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना का आता है. रैना ने इस लीग में अबतक 199 मैच खेलते हुए 194 पारियों में 33.3 की एवरेज से 5489 रन बनाए हैं. रैना के बल्ले से इस दौरान एक शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने इस लीग में 502 चौके और 202 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL: देश के इन 3 युवा खिलाड़ियों ने सबसे कम उम्र में बनाए हैं 1000 रन
डेविड वॉर्नर (David Warner):
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आता है. वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 148 पारियों में 525 चौके और 201 छक्के लगाए हैं.
बात करें डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 148 मैच खेलते हुए 148 पारियों में 42.2 की एवरेज से 5447 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है. वॉर्नर का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 126 रन है.