IPL: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर पछता रही है RCB की टीम

देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. आरसीबी के फैंस को हर साल उम्मीद रहती है कि इस साल टीम खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी, लेकिन आईपीएल के 13 सीजन में अबतक ऐसा नहीं हो पाया है. ऐसा नहीं है कि आरसीबी की टीम में उम्दा खिलाड़ियों की कमी रही है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 22 फरवरी: देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. आरसीबी के फैंस को हर साल उम्मीद रहती है कि इस साल टीम खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी, लेकिन आईपीएल के 13 सीजन में अबतक ऐसा नहीं हो पाया है. ऐसा नहीं है कि आरसीबी की टीम में उम्दा खिलाड़ियों की कमी रही है. इस टीम के साथ देश के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन, अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस और तेज गेंदबाज डेल स्टेन जैसे क्रिकेट के धुरंधर रह चुके हैं. इसके बावजूद आरसीबी की टीम अबतक एक बार भी ट्राफी पर कब्जा जमाने में नाकाम रही है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसका अपने खिलाड़ियों पर विश्वास नहीं करना है. आरसीबी की टीम हर साल लगभग अपनी पूरी टीम चेंज कर देती है जिसका टीम के परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. ऐसे में बात करें आरसीबी के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें उन्हें रिलीज करना काफी महंगा साबित हुआ तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद उनकी टीम ने कर दी बड़ी गलती

केएल राहुल (KL Rahul):

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी केएल राहुल साल 2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन साल 2018 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. आरसीबी से रिलीज किए जानें के बाद उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) का साथ मिला. पंजाब की टीम में आते ही उनका बल्ला जमकर बोला और वह मौजूदा समय में आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक हैं.

मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis):

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस साल 2019 में आरसीबी के बेड़े में शामिल थे. इस सीजन उन्होंने टीम के लिए 10 मुकाबलों में 211 रन बनाए जिसके पश्चात् उन्हें रिलीज कर दिया गया. आरसीबी द्वारा रिलीज किए जानें के बाद उन्हें आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ मिला. स्टोइनिस ने इस साल 17 मुकाबलों में 13 विकेट लेते हुए 352 रन भी बनाए. स्टोइनिस के इस ऑलराउंड खेल को देख अब आरसीबी की टीम पछता रही होगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन 3 कारणों की वजह से धाकड़ सलामी बल्लेबाज Jason Roy को नहीं मिला कोई खरीददार

शेन वॉटसन (Shane Watson):

पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने 145 आईपीएल मैच खेलते हुए 141 पारियों में 31.0 की एवरेज से 3874 रन बनाए हैं. वॉटसन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में टीम के लिए 16 मैच खेलते हुए महज 179 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 20 विकेट चटकाए. साल 2017 में भी वह बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से टीम ने उन्हें 2018 में रिलीज कर दिया. आरसीबी से रिलीज किए जानें के बाद उन्हें चेन्नई की टीम में मौका मिला जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा और आईपीएल इतिहास की कई यादगार पारियां खेलीं.

बात करें शेन वॉटसन के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 145 मैच खेलते 141 पारियों में 31.0 की एवरेज से 3874 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों के 105 पारियों में 92 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\