IPL: दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ रह चुका ये खिलाड़ी छुडा रहा है नीतीश सरकार के छक्के, लाखों युवाओं का मिल रहा समर्थन
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रह चुके बिहार के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव राजनीतिक अखाड़े में बिहार के सीएम नितीश कुमार को जमकर टक्कर दे रहे हैं. राज्य में चल रही उनकी रैलियों में लोगों का साथ भी उन्हें खूब मिल रहा है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि तेजस्वी यादव रणजी क्रिकेटर भी रह चुके हैं.
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) टीम का हिस्सा रह चुके बिहार के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजनीतिक अखाड़े में बिहार के सीएम नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जमकर टक्कर दे रहे हैं. राज्य में चल रही उनकी रैलियों में लोगों का साथ भी उन्हें खूब मिल रहा है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि तेजस्वी यादव रणजी क्रिकेटर भी रह चुके हैं. ये अलग बात है कि अपने घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने एकमात्र रणजी मैच में 20 रन बनाए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने क्रिकेट छोड़कर अपने पिता की राह पकड़ ली.
तेजस्वी यादव का जन्म नौ नवंबर 1989 में बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में हुआ. उन्होंने अपनी शिक्षा डेल्ही पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) से पूरी की. वह मौजूदा समय में बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं. तेजस्वी यादव के पिता का नाम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) है, वहीं उनकी मां का नाम राबड़ी देवी (Rabri Devi) है. लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के संस्थापक हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
गौरतलब हो कि बिहार में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. मतदान के बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जायेगी.