IPL के पहले ओवर में इन 4 गेंदबाजों ने खर्च किए हैं सर्वाधिक रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच अपने चरम पर है. हर साल की तरह इस साल भी मैदान में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. एक ऐसा ही मुकाबला बीते कल दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कोलकाता के शिवम मावी के बीच देखा गया, लेकिन इस टकराहट में शॉ ने पूरी तरह से मैदान मारते हुए मावी की जमकर खबर ली.

इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच अपने चरम पर है. हर साल की तरह इस साल भी मैदान में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. एक ऐसा ही मुकाबला बीते कल दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और कोलकाता के शिवम मावी (Shivam Mavi) के बीच देखा गया, लेकिन इस टकराहट में शॉ ने पूरी तरह से मैदान मारते हुए मावी की जमकर खबर ली. शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मावी के पहले ओवर में ही छह चौके लगाए.

कोलकाता के खिलाफ महज 41 गेंद में 82 रन की खेली गई तूफानी पारी के बाद शॉ की जमकर प्रशंसा हो रही है. मैच के दौरान मावी ने कोलकाता के लिए अपने पहले ओवर में ही 25 रन लुटा दिए. बता दें कि मावी आईपीएल के पहले गेंदबाज नहीं है जिन्हें पहला ओवर फेकते हुए इतनी मार पड़ी है. मावी के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी टीम के लिए अपना पहला ओवर फेकते हुए काफी महंगे साबित हुए हैं. कुछ गेंदबाजों के नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2021: सुरेश रैना के इस बड़े रिकॉर्ड पर Shikhar Dhawan का कब्जा, विराट कोहली भी रडार पर

अबू नेचिम (Abu Nechim):

आईपीएल में पहले ओवर में ही सर्वाधिक रन खर्च करने का रिकॉर्ड असम के 32 वर्षीय खिलाड़ी अबू नेचिम के नाम दर्ज है. नेचिम ने आरसीबी के खिलाफ अपने पहले ओवर में 27 रन खर्च किए थे. नेचिम के इस ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने तीन चौके, एक छक्का और दो रन की मदद से कुल 20 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने अपने इस ओवर में सात अतिरिक्त रन भी खर्च किए थे.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का आता है. साल 2013 में हरभजन ने अपने पहले ओवर में ही 26 रन खर्च कर डाले थे. हरभजन के इस ओवर में विपक्षी खिलाड़ी गौतम गंभीर और युसूफ पठान थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल का सुझाव- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड के रास्ते ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं

शिवम मावी (Shivam Mavi):

इस लिस्ट में तीसरा नाम केकेआर के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी का आता है. आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने मावी की जमकर खबर लेते हुए इनके ओवर में छह चौके लगाए. इसके अलावा उन्होंने एक अतरिक्त रन खर्च करते हुए अपने पहले ओवर में ही कुल 25 रन लुटाए.

वरुण आरोन (Varun Aaron):

इस लिस्ट में चौथा नाम वरुण आरोन का आता है. आरोन ने साल 2019 में आरसीबी के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही 23 रन खर्च कर डाले थे. वरुण आरोन के इस ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने दो छक्के, दो चौके और एक सिंगल की मदद से 21 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने दो अतरिक्त रन खर्च किए.

यह भी पढ़ें- PBKS vs RCB 26th IPL Match 2021: केएल राहुल को नहीं मिला दूसरे बल्लेबाजों का साथ, बैंगलौर को जीत के लिए मिला 180 रन का लक्ष्य

बात करें वरुण आरोन के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 50 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 34.0 की एवरेज से 42 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\