IPL 2021: इस दिन UAE रवाना हो रही है Delhi Capitals की टीम, कप्तानी पर अब भी संशय बरकरार
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मुकाबलों के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात रवाना हो रही है. हालांकि आईपीएल के बचे हुए शेष मुकाबलों में दिल्ली की अगुवाई कौन करेगा इसका फैसला अबतक नहीं हुआ है. आईपीएल 2021 की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया था.
नई दिल्ली, 19 अगस्त: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के बचे हुए मुकाबलों के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आगामी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) रवाना हो रही है. हालांकि आईपीएल के बचे हुए शेष मुकाबलों में दिल्ली की अगुवाई कौन करेगा इसका फैसला अबतक नहीं हुआ है. आईपीएल 2021 की शुरुआत में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने की वजह से 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब श्रेयस अय्यर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइजी फिर से अय्यर को कप्तान बनाएगी या पंत ही टीम की अगुवाई करेंगे.
आईपीएल 2021 के शुरूआती मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद छह जीत और दो हार के बाद 12 (+0.547) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'दिल्ली की टीम शनिवार सुबह आईपीएल 2021 के लिए यूएई रवाना होगी. टीम डोमेस्टिक प्लेयर्स और ऑफिशियल्स के साथ दिल्ली से रवाना होगी. डोमेस्टिक खिलाड़ी दिल्ली में पहले से ही क्वांरटीन हैं और एक हफ्ते तक यूएई में भी आइसोलेशन में रहेंगे.'
बता दें कि मई में कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके थे. बाकी 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, दूसरे चरण का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.