IPL 2021: दोबारा आईपीएल शुरू हुआ तो ये 3 चोटिल खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए रहेंगे तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले मैच के दौरान कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए या वह मैच से पूर्व ही चोटिल होने की वजह से अपनी टीम के लिए सेवाएं नहीं दे सके.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित किए जानें से पहले मैच के दौरान कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए या वह मैच से पूर्व ही चोटिल होने की वजह से अपनी टीम के लिए सेवाएं नहीं दे सके. लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के बाद उन्हें चोट से उबरकर दोबारा मैदान में उतरने का मौका मिला है. ऐसे में जब आईपीएल 2021 के बचे शेष मैच दोबारा खेले जाएंगे तब ये चोटिल खिलाड़ी अपनी टीमों को अपनी सेवाएं दोबारा दे पाएंगे और तब मैच का परिणाम कुछ और होगा. ऐसे में बात करें कौन से तीन चोटिल खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद बचे हुए मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
बेन स्टोक्स (Ben Stokes):
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में मशहूर इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के अपने पहले मुकाबले में ही क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. स्टोक्स का चोटिल होना राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बड़ा झटका रहा. स्टोक्स टीम के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में आईपीएल का स्थगित होना टीम और स्टोक्स दोनों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. आईपीएल के बचे मैच जब दोबारा खेले जाएंगे तो वह टीम के लिए अपनी सेवाएं दोबारा दे पायेंगे.
टी नटराजन (T. Natarajan):
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सफलता में प्रमुख योगदान देने वाले तमिलनाडु के 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी टी नटराजन भी इस सीजन चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. ऐसे में जब दोबारा आईपीएल 2021 के बचे मैच खेले जाएंगे तो वह मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.
बात करें टी नटराजन के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 24 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 34.4 की एवरेज से 20 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन खर्च कर दो विकेट है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):
आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कंधे की चोट की वजह से सीरीज समेत आईपीएल से बाहर हो गए. आईपीएल 2021 में टीम ने शुरू में अय्यर की जगह रहाणे और स्मिथ को आजमाया लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अय्यर की तरह इस नंबर पर बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- Watch Video: आपने अपने जीवन में शायद ही किसी खिलाड़ी को ऐसे रन आउट होते हुए देखा होगा
ऐसे में उम्मीद करते हैं दोबारा जब आईपीएल शुरू होगा तब श्रेयस अय्यर फिट रहेंगे और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे. बात करें आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 79 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 31.4 की एवरेज से 2200 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 16 अर्धशतकीय पारियां दर्ज है.