यहां पढ़ें IPL 2020 में अबतक किन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के-चौके
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 13वें सीजन की शुरुआत हो चूकी है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 13वां संस्करण कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस रोचक मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की विजयी शुरुआत की. हर साल की तरह से इस साल भी आईपीएल में खिलाड़ियों द्वारा जमकर छक्के और चौके की बरसात की जा रहे है. बात करें आईपीएल 2020 में अबतक सर्वाधिक छक्के और चौके लगाने वाले खिलाडियों के बारे में तो इस प्रकार हैं-

आईपीएल 2020 में अबतक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूचि:

आईपीएल 2020 में अबतक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) ने तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में सर्वाधिक 16 छक्के लगाए हैं. संजु सैमसन के अलावा मयंक अग्रवाल ने चार मैच की चार पारियों में 11, ईशान किशन, रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड ने क्रमशः 10-10, केएल राहुल ने 9, राहुल तेवतिया ने 8, एबी डी विलियर्स, जोफ्रा आर्चर और फाफ डू प्लेसिस ने क्रमशः 7-7, स्टीव स्मिथ और हार्दिक पांड्या ने 6-6 एवं इयोन मोर्गन, शेन वॉटसन और निकोलस पूरन ने क्रमशः 5-5 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: Rohit Sharma का आईपीएल में धमाल, 5 हजार रन बनाने वाले बनें तीसरे खिलाड़ी

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले खिलाड़ियों की सूचि:

आईपीएल 2020 में अबतक सबसे ज्यादा चौकों की झड़ी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने की है. दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल 2020 में चार-चार मैच खेलते हुए क्रमशः चार-चार पारियों में 24-24 चौके लगा चुके हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रोहित शर्मा और देवदत्त पदिककल ने 13-13, एबी डी विलियर्स ने 12, फाफ डू प्लेसिस, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच ने क्रमशः 11-11, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा और पृथ्वी शॉ ने 10-10 चौके लगाए हैं.

बता दें कि आईपीएल 2020 में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सबसे आगे चल रहे हैं. अग्रवाल ने आईपीएल 2020 में अबतक चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 246 रन बनाए हैं. वहीं सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी सबसे उपर चल रहे हैं. उन्होंने चार मैच की चार पारियों में अबतक सर्वाधिक आठ विकेट चटकाए हैं.