IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) में बल्ले और गेंद के बीच संघर्ष जारी है. इस सीजन में 49 मुकाबलों के बाद सर्वाधिक विकेट के लेने के मामले में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) सबसे उपर चल रहे हैं. रबाडा ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक 12 मैच खेलते हुए 12 इनिंग्स में सर्वाधिक 23 विकेट चटकाए हैं. रबाडा के अलावा इस रेस में दूसरा और तीसरा नाम क्रमशः जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का आता है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रमशः अपनी-अपनी टीमों के लिए 12-12 मैच खेलते हुए 20-20 विकेट चटकाए हैं.
बात करें आईपीएल 2020 में सर्वाधिक डॉट गेंद फेकने वाले गेंदबाज के बारे में तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड (England) के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का आता है. आर्चर ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए 12 मैच खेलते हुए 12 इनिंग्स में सर्वाधिक 147 डॉट बॉल डाले हैं.
यह भी पढ़ें- IPL: यह रही आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
आईपीएल 2020 में सर्वाधिक डॉट बॉल डालने वाले 10 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
1- जोफ्रा आर्चर - राजस्थान रॉयल्स - 12 मैच में 147 डॉट बॉल डाले
2- राशिद खान - सनराइजर्स हैदराबाद - 12 मैच में 135 डॉट बॉल डाले
3- जसप्रीत बुमराह - मुंबई इंडियंस - 12 मैच में 135 डॉट बॉल डाले
4- पैट कमिंस - कोलकाता नाईट राइडर्स - 13 मैच में 127 डॉट बॉल डाले
5- मोहम्मद शमी - किंग्स इलेवन पंजाब - 12 मैच में 122 डॉट बॉल डाले
6- ट्रेंट बोल्ट - मुंबई इंडियंस - 12 मैच में 120 डॉट बॉल डाले
7- एनरिच नॉर्खिया - दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैच में 117 डॉट बॉल डाले
8- कगिसो रबाडा - दिल्ली कैपिटल्स - 12 मैच में 115 डॉट बॉल डाले
9- दीपक चाहर - चेन्नई सुपर किंग्स - 13 मैच में 113 डॉट बॉल डाले
10- रवि बिश्नोई - किंग्स इलेवन पंजाब - 12 मैच में 106 डॉट बॉल डाले
बता दें कि आईपीएल 2020 में 49 मुकाबलों के बाद पिछली साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने 12 मुकाबलों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर सबसे उपर टॉप पर चल रही है. वहीं पिछले साल की उपविजेता रही धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने 13 मुकाबलों के बाद 10 अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.