लोअर बैक पेन से परेशान जसप्रीत बुमराह डॉक्टर्स से कंसल्ट के लिए पहुंचे लंदन, सीरियस लुक में शेयर की तस्वीर
जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Instagram/Jasprit Bumrah)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी घरेलू टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं. खबर के अनुसार 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए लोअर बैक पेन (Lumbar Spine Pain) की वजह से नहीं खेलने का फैसला लिया. बुमराह ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि वह चोट से उबरने के बाद मजबूती से वापसी करेंगे. उनकी चोट का पता नियमित रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान लगा था.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह इसी सिलसिले में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) डॉक्टरों से सलाह मशविरा के लिए गए हुए हैं. इसी दौरान बुमराह ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी एक तस्वीर भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम साइट पर अपलोड की है. इस तस्वीर को अपलोड करते हुए बुमराह ने कैप्शन में लिखा कि, 'Why so serious?'

बता दें कि कुछ दिनों पहले बुमराह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘‘चोट खेल का हिस्सा हैं. रिकवरी के लिए आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मेरा मनोबल ऊंचा है और मैं वापसी पर ध्यान दे रहा हूं. ऐसी वापसी जो इस झटके से कहीं ज्यादा मजबूत हो.’’ यह भी पढ़ें- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जाएंगे इंग्लैंड, स्ट्रेस फ्रैक्चर पर डॉक्टरों की लेंगे राय

 

View this post on Instagram

 

Why so serious? 😂😂

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1) on

ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 13 विकेट चटकाए थे.