राजनीतिक पार्टी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा 'झूठों से सावधान'
वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit-Getty Images)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्विटर पर पोस्ट कर एक झूठे विज्ञापन के बारे में जानकारी दी. जी हां इस विज्ञापन में एक राजनीतिक पार्टी ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है. इस पार्टी ने अपने विज्ञापन में एक रैली की जानकारी दी और कहा कि इस रैली में क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग भी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके बाद वीरेंदर ने ट्वीट कर 'झूठों से सावधान' रहने की चेतावनी दी है.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'झूठ अलर्ट- मैं दुबई में हूं और इनमें से किसी व्यक्ति से कभी सम्पर्क नहीं हुआ! जब लोग बेशर्मी से अपने कैंपेन के नाम पर मेरा नाम धोखाधड़ी से इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि ये कहीं जीत गए तो कितना बेवकूफ बनाएंगे. झूठों से सावधान.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैचों में 49.3 औशत से 8586 रन बनाये हैं. वहीं वनडे मैचों में 251 मैच खेलते हुए 8273 रन बनाए हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारत के तरफ से 19 T20 मैच भी खेले हैं जिसमें 394 रन उनके नाम दर्ज है.