नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं. कई बार टॉपिक्स पर उनके ट्वीट काफी दिलचस्प भी होते हैं. इस वक्त अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का एक मजेदार ट्वीट चर्चा में आ गया है. हो भी क्यों न, न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर का ताजा ट्वीट वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Premier League) से जो जुड़ा है. बताना चाहते है कि 12वें आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि विश्व कप (World Cup) के लिए टीम की अनाउंसमेंट के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), प्लेयर्स की दाढ़ी को लेकर खिंचाई करते नजर आए. ऋषि (Rishi Kapoor) ने ट्विटर पर 15 प्लेयर्स की फोटो शेयर करते हुए सवाल पूछा, "हमारे अधिकांश क्रिकेट खिलाड़ी स्पोर्ट्स बीयर्ड क्यों रखते हैं?" ऋषि ने जो फोटो शेयर की उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे क्रिक्रेटर की फोटो शामिल हैं. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, केएल राहुल और विजय शंकर को मिला इंग्लैंड का टिकट
Don’t take this picture as a reference point but why do most of our cricket players sport full facial hair(beards)? All Samson’s?(remember he had his strength in his hair) Surely they look smart and dashing without it. Just an observation! pic.twitter.com/QMLuQ0zikw
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 16, 2019
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने क्रिक्रेटरों की प्राचीन इजराइली न्यायाधीश सैमसन से तुलना की, जिनके बालों में उनकी ताकत है.
अभिनेता ने लिखा, "इस फोटो को रेफरेंस प्वॉइंट के रूप में न लें, लेकिन हमारे ज्यादातर क्रिकेट खिलाड़ी स्पोर्ट्स बीयर्ड क्यों रखते हैं? सभी सैमसन? (याद है उनके बालों में कितनी ताकत थी) निश्चित रूप से क्रिक्रेटर इसके बिना भी स्मार्ट और डैशिंग दिखते हैं. Just an observation!"
भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव और दिनेश कार्तिक का समावेश है.