भारतीय कप्तान विराट कोहली के उपर नगर निगम ने काटा चालान, जानें वजह

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के उपर नगर निगम ने पांच सौ रूपये का चालान काटा है. बता दें कि भारतीय कप्तान की एसयूवी कार को पिने के पानी से डेली धोया जाता था, जिसके वजह से यह चालान काटा गया है. इस समस्या की शिकायत उनके पड़ोसी ने की थी.

विराट कोहली (Photo Credit-IANS)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के उपर नगर निगम ने पांच सौ रूपये का चालान काटा है. बता दें कि भारतीय कप्तान की एसयूवी कार को पिने के पानी से डेली धोया जाता था, जिसके वजह से यह चालान काटा गया है. इस समस्या की शिकायत उनके पड़ोसी ने की थी. निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरिओम अत्री ने बताया कि कोहली के पड़ोसी ने शिकायत की थी कि उनके मकान के बाहर रोज छह-सात गाड़ियां पीने के पानी से धोई जाती हैं. जिससे करीब डेली 1500 लीटर पानी बर्बाद होता है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली डीएलएफ फेज 1 में रहते हैं, और इन दिनों डीएलएफ फेज 1, 2 और 3 में पानी की जबरदस्त किल्लत चल रही है. शिकायत के बाद जब नगर निगम के कमिश्नर यशपाल यादव समस्या की जांच करने निकले तो विराट कोहली के घर के बाहर उनका निजी सहायक दीपक गाड़ी धोते हुए मौके पर भी मिला.

यह भी पढ़ें- Ind vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा- कागिसो रबाडा से आमने-सामने बात करूंगा

बता दें कि फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में व्यस्त है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ है.

Share Now

\