IND vs AUS: द्रविड़ के जन्मदिन पर उन्हें इतना अच्छा तोहफा शायद ही कभी मिला हो, पढ़े आज के दिन के खेल की सभी बड़ी बातें
टेस्ट क्रिकेट के महारथी और भारतीय टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर टीम इंडिया ने उन्हें बेहतरीन तोहफा दिया.
सिडनी, 11 जनवरी : टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के महारथी और भारतीय टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के जन्मदिन पर टीम इंडिया ने उन्हें बेहतरीन तोहफा दिया. टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़ी रही और मैच के अंतिम दिन आखिरकार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला सिडनी (Sydney) में रोमांचक ड्रॉ पर खत्म हुआ. 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए. जिसके चलते 1 ओवर पहले दोनों टीमों की आपसी सहमति से यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस ड्रॉ के बाद अब चार मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है और इस श्रृंखला का निर्णायक टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
अश्विन और विहारी बने "दीवार"
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत और पुजारा के आउट होने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाएगी. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी से कंगारुओं के पसीने छुड़ा दिए. अश्विन 39 और विहारी 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने 40 से भी ज्यादा ओवर खेलें, और इस मैच को ड्रॉ की तरफ ढकेला. हालांकि इस दौरान अश्विन और विहारी दोनों को एक-एक जीवनदान भी मिला. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने की अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश, भारतीय स्पिनर के करारे जवाब से बोलती हुई बंद, देखें Video
पंत ने रिझाया, लेकिन शतक से चूके
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने इस मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान पंत ने कंगारू गेंदबाज़ों पर खासा दबाव बनाकर भारत को पूरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हावी रखा. पंत 97 के निजी स्कोर पर लियोन का शिकार बने और पॉइन्ट/गली के बीच में कमिंस द्वारा लपके गए.
चोटिल खिलाड़ियों ने फेरा ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी
भारत के लिए इस मैच में उसके चोटिल खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हनुमा विहारी ने 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेली. वहीं पहली पारी में पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल होने वाले रिषभ पंत ने 118 गेंदो पर ताबड़तोड़ 97 रन बनाए. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के जीत के मनसूबों पर पानी फेर दिया. इसके अलावा भारत को हार से बचाने में आर. अश्विन का भी अहम योगदान रहा. अश्विन ने 128 गेंदो में 39 रनों की नाबाद पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में चार साल के बाद अश्विन ने एक पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd Test 2021: ड्रा के बाद सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भरी हुंकार, देखें सीना चौड़ा कर देने वाली तस्वीरें
पुजारा ने निभाई जिम्मेदारी
भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी इस मैच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर छकाया. पुजारा ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों की अर्धशतक जड़े. पहली पारी में 50, तो दूसरी पारी में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. इस मैच में पुजारा ने अपने 6000 टेस्ट रन भी पूरे किये.
तीन बल्लेबाजों ने मिलकर खेले 82 ओवर
भारत की ओर से पुजारा, अश्विन, और विहारी तीनों ने मिलकर 82 से भी ज्यादा ओवर खेले. पुजारा ने 77 रनों की पारी में 205 गेंदें, विहारी ने 23 रनों की पारी में 161 गेंदें और अश्विन ने 39 रनों की पारी में कुल 128 गेंदें खेली.