India Women vs Sri Lanka Women 12th Match 1st Inning Scorecard: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का विशाल टारगेट, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर कर रहीं हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चमारी अथापत्थु के कंधों पर हैं.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

Indian Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team, ICC Women's T20 World Cup, 2024 12th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) के कंधों पर हैं. India Women vs Sri Lanka Women 12th Match Live Playing XI Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं टीम इंडिया और श्रीलंका, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

भारतीय महिला और श्रीलंका महिला टीम के बीच अबतक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भरी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने 25 मैचों में से 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को महज 5 में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

इस बीच टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंदों पर 98 रन जड़ दिए.

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 172 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाया. स्मृति मंधाना के अलावा स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए.

श्रीलंका की टीम को अमा कंचना और चमारी अथापत्थु ने स्मृति मंधाना को रनआउट कर पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की तरफ से अमा कंचना और चमारी अथापत्थु ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने हैं. दोनों टीमों के लिए यह काफी अहम मुकाबला हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

IND Likely XI For 4th Test 2024 vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के बिना उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\