India Women vs New Zealand Women, 2nd ODI Match 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 260 रनों का लक्ष्य, सोफी डिवाइन और सुजी बेट्स ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इससे पहले न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 93 गेंदों पर 87 रन बोर्ड पर लगा दिए.
Indian Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team, 2nd ODI Match Scorecard: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 27 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं.
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं. IND W vs NZ W 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इससे पहले न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 93 गेंदों पर 87 रन बोर्ड पर लगा दिए.
न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 259 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान सोफी डिवाइन ने 86 गेंदों पर सात चौका और एक छक्का लगाई. सोफी डिवाइन के अलावा सुजी बेट्स ने 58 रन बनाए.
टीम इंडिया को दीप्ति शर्मा ने जॉर्जिया प्लिमर के रूप में पहली सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. राधा यादव के अलावा दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए. टीम इंडिया ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 260 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.