India Women Beat West Indies Women, 4th Match Scorecard: चौथे वार्मअप मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से रौंदा, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें IND-W बनाम WI-W के मैच का स्कोरकार्ड

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 23 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और यास्तिका भाटिया ने मिलकर पारी को संभाला.

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट(Photo Credit: X/@BCCIWomen)

India Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup Warm-up Matches 2024, 4th Match Scorecard: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) का आगाज 3 अक्टूबर से होने वाला हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है. इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. इस बीच 28 सितंबर से इस टूर्नामेंट का वार्मअप मुकाबला खेला जा रहा हैं. वार्मअप का चौथा मुकाबला भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जीत का स्वाद चख लिया हैं.

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 23 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और यास्तिका भाटिया ने मिलकर पारी को संभाला. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 141 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की उम्दा पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा यास्तिका भाटिया 24 रन बनाई.

यहां देखें IND-W बनाम WI-W के मैच का स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेले मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम की. कप्तान हेले मैथ्यूज के अलावा चिनेल हेनरी और अश्मिनी मुनिसर को एक-एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 142 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 13 रन पर टीम ने तीन विकेट खो दिए. इसके बाद शेमाइन कैंपबेल और चिनेले हेनरी ने मिलकर पारी को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई.

वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 121 रन ही बना सकीं. वेस्टइंडीज की तरफ से चिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रनों की पारी खेली. चिनेले हेनरी के अलावा अफ़ी फ्लेचर 21 रन बनाई. टीम इंडिया की ओर से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. पूजा वस्त्राकर के अलावा दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

\