ICC T-20 World Cup 2020: विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत

आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर, 2020 को होगा, वहीं महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सामना 21 फरवरी, 2020 को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से होगा.

आईसीसी टी-20 विश्व कप (Photo Credit- Getty)

दुबई: आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर, 2020 को होगा, वहीं महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सामना 21 फरवरी, 2020 को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से होगा. आईसीसी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईसीसी महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों के आयोजनों की घोषणा की. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल में हो रहा है. ये दोनों टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया में आयोजित होंगे.

महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन सिडनी में अगले साल 21 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आठ मार्च को खेला जाएगा. इस फाइनल मैच की सबसे खास बात यह है कि इसी दिन पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-ए में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालीफायर-1 से कदम रखने वाली टीम के साथ शामिल किया गया है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और क्वालीफायर-2 से कदम रखने वाली टीम शामिल है.

इसके अलावा, महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन पांच मार्च को एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे. आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी आस्ट्रेलिया में ही होगा. इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर, 2020 से होगी, जो 15 नवम्बर तक जारी रहेगा. इसके लिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. इस ग्रुप में शामिल दो अन्य टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 3rd ODI Live Cricket Score: यहां देखें IND vs NZ के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर

इसके साथ ही ग्रुप-1 में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के साथ भी दो ऐसी टीमें शामिल हैं, जिनके नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है. आईसीसी टी-20 विश्व कप आस्ट्रेलिया, 2020 स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने कहा, "हम आस्ट्रेलिया में और दुनिया के प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा टीमों के मैचों की जानकारी देकर बेहद खुश हैं. ताकि वह अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दें."

इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, "जब भी हम आस्ट्रेलिया में किसी टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं, तो हम विश्व में एक अरब क्रिकेट प्रशंसकों को बेहतरीन शो के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त रहते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी. उत्कृष्ट आयोजन स्थल. शोरगुल करने वाले, भावुक और जानकार प्रशंसक. रोमांचक क्रिकेट. ये सभी टी-20 विश्व कप के लिए सही संयोजन हैं. अगले साल हम इस क्रम में एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं, क्योंकि अगले साल दो टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है."

Share Now

संबंधित खबरें

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Live Streaming: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड बनाम कंबोडिया होगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड ने कम्बोडिया को 16 रनों से हराया, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दिखाया कमाल, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Team India Records: पाकिस्तान का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

Team India Stats In T20I 2024: इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का शानदार आंकड़े

\