राजकोट: वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया के कप्तान ने यह शतक 184 गेंदों में पूरा किया. तब तक विराट 7 चौके लगा चुके थे. यह उनका 24वां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने सिर्फ 72वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस मुकाम तक पहुंचनेवाले वह सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. यह मैच राजकोट मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने मेहमान विंडीज टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 107 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 465 रन बना लिए हैं.
इसी शतक के साथ विराट ने ग्रेग चैपल (87 मैच), मोहम्मद यूसुफ (90), जावेद मियांयाद (124) के रिकॉर्ड की बराबरी की है. यह भी पढ़े-पृथ्वी शॉ के शतक पर कप्तान कोहली का यह रिएक्शन आप मिस नहीं कर सकते
Virat Kohli scores century; India 465/4 in 106.5 overs vs the West Indies at Rajkot#INDvWI
— ANI (@ANI) October 5, 2018
बता दें कि शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और मुकाम हासिल किया. भारत के लिए भारतीय पिचों पर खेलते हुए उन्होंने 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इतने रन उन्होंने 53 पारियों में बनाए हैं.
कप्तान कोहली (102) और ऋषभ पंत (88) क्रीज पर हैं. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 89 ओवरों में 4 विकेट पर 364 रन बनाए थे.