Ind vs WI: कैरेबियाई टीम को टेस्ट और वनडे मैचों में बुरी तरह पटखनी देने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर 4 नवंबर से शुरू हो रहे फटाफट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं खेल के इस छोटे प्रारूप की एक्सपर्ट माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस टी-20 सीरिज के लिए कुछ नई रणनीति के साथ मैदान पर सकती है. इसके लिए कैरेबियाई टीम ने अपने कई अनुभवी खिलाडियों को टीम में शामिल किया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का आगाज रविवार से शुरू हो रहा है. जिसमें सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडेन गार्डन से शुरू होगा. हम आपको बता दें की इस श्रृंखला सारे के सारे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा और इस सीरीज का आखिरी मैच 11 नवंबर को चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. यह भी पढ़ें- T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम.
वेस्टइंडीज टीम: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, इविन लुईस, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस.