IND vs WI 2019: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, क्रिस गेल नहीं होंगे टीम में शामिल

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैरेबियाई सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल ने खुद को अनुपलब्ध बताया है. गेल ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. खबर के अनुसार गेल ने यह फैसला आने वाले साल में अपने प्लान के बारे में सोचकर लिया है.

क्रिस गेल (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies Series 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैरेबियाई सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने खुद को अनुपलब्ध बताया है. गेल ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. खबर के अनुसार गेल ने यह फैसला आने वाले साल में अपने प्लान के बारे में सोचकर लिया है. सुचना के अनुसार मेहमान टीम वेस्टइंडीज का अगले हफ्ते में टीम अनाउंसमेंट होने वाला है. इस सिलसिले में जब चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए गेल से उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा तो उन्होंने इंकार कर दिया और कहा कि वो इस साल अब एक भी मैच नहीं खेलेंगे.

वहीं क्रिस गेल ने आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) और बिग बैश लीग में (Big Bash League) में भी खेलने का फैसला नहीं लिया है. आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए ड्रॉफ्ट में नाम आने के बाद उन्होंने हैरानी भी व्यक्त की है. गेल ने कहा पता नहीं मेरा नाम बीपीएल (BPL) ड्रॉफ्ट में कैसे पहुंच गया. इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2019: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शिखर धवन हुए चोटिल, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला छह दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में और तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा.

बात करें वनडे मुकाबले के बारे में तो पहला क्रिकेट मैच 15 दिसंबर को चेन्नई (Chennai) के एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में, दूसरा 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा.

Share Now

\