IND vs WI 3rd T20I 2019: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मुंबई में 67 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 80 रन से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि भारत द्वारा दिए गए 241 रन के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 67 रन से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि भारत द्वारा दिए गए 241 रन के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

कीरोन पोलार्ड के अलावा ब्रेंडन किंग ने चार गेंद में एक चौके की मदद से पांच, लेंडल सिमंस ने 11 गेंद में एक चौके की मदद से सात, शिमरन हेटमायर ने 24 गेंद में एक चौके और पांच छक्के की मदद से 41, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक गेंद में शून्य, जेसन होल्डर ने पांच गेंद में एक चौके की मदद से आठ, हेडन वॉल्श जूनियर ने 13 गेंद में एक चौके की मदद से 11, कायरे पीएरे ने 12 गेंद में छह, किसरिक विलियम्स ने सात गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 13 और शेल्डन कॉटरेल ने चार गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद चार रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 3rd T20I 2019: रोहित-राहुल और कोहली की तूफानी बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने बनाया 240 रन

भारत के लिए आज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और दीपक चहर ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. बता दें कि आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 241 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 91 रन की पारी खेली. राहुल के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा ने 34 गेंद में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 71 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली.

इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को धासुं शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए महज 11.4 ओवर में 135 रन की साझेदारी की. इनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 29 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज फिर फ्लॉप साबित हुए. पंत को आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था, हालांकि वह दो गेदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20I 2019: दूसरे T20 मैच में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स

मेहमान टीम के लिए आज सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. टीम के लिए किसरिक विलियम्स ने जहां रोहित शर्मा का विकेट चटकाया, वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड ने ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शेल्डन कॉटरेल ने आखिरी ओवर में के एल राहुल का विकेट चटकाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming In India: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\