India vs West Indies 3rd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) मैदान में खेला जाएगा. आखिरी मुकाबले से पहले भारत और कैरेबियाई टीम के कुछ खिलाड़ी जमकर मौजमस्ती करते हुए नजर आए. जिसका एक वीडियो टीम इंडिया में 'गब्बर' नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन और किरेन पोलार्ड जैसे खिलाडी नजर आ रहे हैं. इन सभी खिलाड़ियों को रस्सी के सहारे तालाब में कुदते और बोट पर से बैक फ्लिप जैसे स्टंट करते हुए देखा सकता है. वीडियो देखकर सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. वेस्टइंडीज के दौरे के आखिर में भारतीय टीम को दो टेस्ट खेलने हैं. ये टेस्ट मैच आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा.
बता दें कि टीम के इंडिया के लिए पिछले मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जहां मात्र 2 रनों की पारी खेली थी, वहीं टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा अर्द्धशतक लगाया था.