India vs West Indies 1st T20I 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें लिस्ट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपने तीसरे खिताब से चुकने वाली विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम एक बार फिर से अपने पिछली विफलताओं को भुलाते हुए अगले टूर्नामेंट के लिए तैयार है. वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया का पहला मुकाबला 3 अगस्त को T20 सीरीज के साथ फ्लोरिडा के लाउंडरहिल पार्क में खेला जाएगा.
India vs West Indies 1st T20I 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपने तीसरे खिताब से चुकने वाली विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम एक बार फिर से अपने पिछली विफलताओं को भुलाते हुए अगले टूर्नामेंट के लिए तैयार है. वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया का पहला मुकाबला 3 अगस्त को T20 सीरीज के साथ फ्लोरिडा (Florida) के लाउंडरहिल पार्क में खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण रात 8 बजे सोनी स्पोर्ट्स चैनल के Sony Ten 1 SD & HD (English) और Sony Ten 3 SD & HD (Hindi) पर किया जाएगा.
बता दें इस दौरे के लिए जहां धोनी, पंड्या और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. बात करें कल के मैच के दौरान टीम इंडिया की तो टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs WI, CWC 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले से पहले बॉलिंग कोच भरत अरुण ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो
वहीं दुसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली, तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, चौथे नंबर पर मनीष पांडेय और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के उपर स्पिन विभाग की भी जिम्मेदारी रहेगी. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार के साथ खलील अहमद और नवदीप सैनी को मिल सकता है.
संभावित टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.