India vs West Indies 1st T20I 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दो गेंदबाजों का न खेलना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका
आगामी टूर्नामेंट कि तो विराट सेना का पलड़ा कैरेबियन टीम के सामने मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया को इस छोटे प्रारूप में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की कमी खल सकती है.
India vs West Indies 1st T20I 2019: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिसमें श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी का नाम शामिल है.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 11 T20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ही टीमों ने 5-5 बार सफलता प्राप्त की है. फिलहाल बात करें आगामी टूर्नामेंट कि तो विराट सेना का पलड़ा कैरेबियन टीम के सामने मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया को इस छोटे प्रारूप में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की कमी खल सकती है.
यह भी पढ़ें- भारत बनाम वेस्टइंडीज: जीत के बाद कुलदीप यादव ने दिया बयान, कहा- ईडन गार्डन्स से वाकिफ होने का मिला फायदा
जी हां ये दोनों गेंदबाज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार गेंदबाज हैं और वो अपनी टीम के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह T20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच खेलते हुए सर्वाधिक 8 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मात्र 20 रन खर्च करते हुए 2 विकेट है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 3 मैच खेलते हुए 6 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट है.