IND vs WI 1st T20I 2019: वेस्टइंडीज को मात देनें के लिए टीम इंडिया ने हैदराबाद में अनोखे तरीके से की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का शुरुआत छह दिसंबर यानि कल से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया प्रैक्टिस करते हुए (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs West Indies 1st T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का शुरुआत छह दिसंबर यानि कल से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आगामी मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुकी है और आगामी सीरीज के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रही है.

इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में फास्ट रनिंग की. जी हां भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी पहले मैदान में लेटे हुए नजर आते हैं उसके बाद अचानक सभी खिलाड़ी उठकर तेजी से भागते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं. खिलाड़ियों ने इस दौरान कई और अन्य तरीकों से भी रनिंग प्रैक्टिस की.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2019: भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट

बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आयोजित होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इस मैच को हैदराबाद में स्थानांतरित कर दिया गया. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में और तीसरा मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा.

Share Now

\