India vs UAE ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: 137 रन पर सिमटी यूएई की टीम, युधाजित गुहा ने झटके 3 विकेट

एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

India U19 (Photo: BCCI)

Indian National Under-19 Cricket Team vs United Arab Emirates National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 137 रन पैर सिमट गई. यूएई का यह काफी ख़राब साभित हुआ. टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुई. यह भी पढें: South Africa vs Sri Lanka Test Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

यूएई की ओर से सबसे ज्यादा मुहम्मद रेयान खान ने 48 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके अलावा अक्षत राय 26 रन, एथन डिसूजा 17 रन, उदिश सूरी 16 रन और अयान अफ़ज़ल खान 5 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में युधाजित गुहा ने जबरदस्त गेंदबाजी की. युधाजित गुहा ने सबसे ज्यादा 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा चेतन शर्मा और हार्दिक राज को 2-2 विकेट झटके. जबकि केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे 1-1 विकेट मिला.

137 रन पर सिमटी यूएई की टीम, युधाजित गुहा ने झटके 3 विकेट 

फिलहाल टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए 50 ओवर में 138 रनों की जरुरत है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात को अगर सेमीफाइनल पहुंचना है तो भारत को 137 रन से पहले रोकना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\